ट्रंप प्रशासन ने फैसले को दी मंजूरी, भारत के साथ 7100 करोड़ रुपयों की तोपों का सौदा
भारत को दुश्मनों के हथियारों से मौजूदा और भविष्य के संकटों से निपटने में मदद मिलेगी।
मंगालवार को ट्रंप प्रशसन द्वारा भारत को 1 अरब डॉलर करीब 7100 रुपये की नौसैन्य तोपें बेचने का फैसला किया है। इन युद्धक जहाजों, ऐंटी-एयरक्राफ्ट और किनारे पर बमबारी करने में सक्षम जहाजों पर तैनात किया जाएगा। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अमेरिकी संसद को बताया कि प्रस्तावित सौदे के तहत 13 MK-45 पांच इंच/ 62 कैलिबर (एमओडी 4) नौसैनिक तोपों और उनसे संबंधित उपकरणों की प्रस्तुत विदेशी सैन्य बिक्री की अनुमानित कीमत 71हजार करोड़ रुपये है।
MK-45 तोपों का इस्तेमाल समुंद्र तटों और लड़ाकू विमानों पर बम बरसाने के लिए किया जाता है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है, कि बनाए जाने वाले इन हथियारों की प्रस्तावित बिक्री से भारत को दुश्मनों के हथियारों से मौजूदा और भविष्य के संकटों से निपटने में मदद मिलेगी। read more
Comments
Post a Comment