राम मंदिर फैसला: अयोध्या में कुछ इस तरह किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, इस फैसले से पहले दिल्ली के साथ ही पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। दशकों से चले आ रहे इस जमीनी विवाद का अंत हो गया है। लेकिन इस ऐतिहासिक फैसले से पहले दिल्ली के साथ ही पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिये गए थे। सुप्रीम कोर्ट के सभी गेटों के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों और 3 कंपनी सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया था। जैसे ही खबर आई कि शनिवार सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद पर फैसला देगा, इसके बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर एक आपात बैठक की और दिल्ली के तमाम हिस्सों में सुरक्षा को बढ़ाते हुए पेट्रोलिंग में इजाफा किया। बैठक में तय सुबह 8 बजे तक भगवान दास रोड पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ कोई नहीं जा सका। यहां तक की सुप्रीम कोर्ट स्टाफ को भी नहीं जाने दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आसपास 3 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था।
आपको बता दें, कल आधी रात के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने वाली भगवान दास रोड पर बैरियर लगाकर बंद कर दिया था और साथ ही अत्याधुनिक हथियारों के साथ पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था।
Comments
Post a Comment