इस नेता ने कहा कि जिस दिन अलगाववादी नेता रिहा होंगे तो कश्मीर में…
पाकिस्तान भी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बेहद नाखुश दिखा।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए हुए सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं। कभी तो लगता है कि यह मुद्दा अब ठंडा पड़ गया है तो कभी यह मुद्दा फिर से चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जितनी जल्दी हो सके राजनीतिक गतिविधियां बहाल हो जानी चाहिए। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 100 दिन से अधिक होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर विभिन्न वर्गों की मांग को संविधान के दायरे में माना जाना चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तकरीबन 100 दिन पहले कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। अलगाववादी नेता और कुछ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इसका पुरजोर विरोध किया। पाकिस्तान भी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बेहद नाखुश दिखा। कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने बहुत हाथ-पैर मारे लेकिन उसकी कहीं भी नहीं चली। कश्मीर की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर लिया। read more
Comments
Post a Comment