दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मिली मंजूरी

सरकार इन अवैध कॉलोनियों को नियमित करार देते हुए वहां साभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल की व्यवस्था मिलेगी।

अवैध कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख दिल्लीवालों को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तौहफा दिया है। केंद्रीय केबिनेट ने सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला दे दिया है। अवैध कॉलोनियों में रहने वाले सभी निवासीयों को मालिकाना हक प्राप्त होगा। दिल्ली के LG ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनके ट्वीट के मुताबिक PM मोदी द्वारा सभी अवैध कॉलोनियों को दिल्ली आवास अधिकार योजना के तहत मंजूरी दी गयी है।
PM मोदी ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है, कि घर सिर्फ चार दिवार नही, बलकी वह जगह है, जहां आप सपने देखते है, उन सपनों को निखारते हैं और अपने सपनों को उडने देते हैं। दिल्ली आवास अधिकार योजना के तहत सभी को सबका अधिकार और घर मिलेगा।
A house does not mean merely four walls. It is the place where dreams take shape and aspirations get wings.

PMAY, which has empowered millions by ensuring completes three years today.

This initiative has significantly contributed to furthering ‘Ease of Living.'
7,371 people are talking about this

कितने लाख लोगें को होगा फायदा


राजनीतिक रूप से यह फैसला दिल्लीवालों के लिए बहुत अहम और बड़ा है। माना जा रहा है कि इस फैसले से लगभग 40 से 50 लाख लोगों को फायदा होगा, जिनमें से ज्यादातर गरीब जाती के हैं। read more

Comments

Popular posts from this blog

अब 2 घंटे पहले नहीं इतनी देर पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट…

महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

बाबरी पर फैसले के बाद कैसी रही अयोध्या, बनारस और प्रयाग की कार्तिक पूर्णिमा, यहां जानें