अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष को दिया ये करारा जवाब
सोमवार से शुरु हुए संसद में शीतकालीन सत्र में भी इस मामले परविपक्ष लगातार विरोध कर बवाल मचा रहा है।
जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को धारा 370 हटाने के बाद से ही वहां 106 दिन से लगातार धारा 144 लागू है। जिसके चलते वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सोमवार से शुरु हुए संसद में शीतकालीन सत्र में भी इस मामले परविपक्ष लगातार विरोध कर बवाल मचा रहा है। साथ ही “झूठे केस बंद करो तानाशाही बंद करो, तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगा रहा है।
जिसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानि बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में रफ्तार से हालातों में सुधार आ रहा हैं। और अगर इंटरनेट सेवाओं की बात करें तो, स्थानीय प्रशासन को परिस्थितियों का मुआयना करने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद ही आगे का कोई फैसला लिया जायेगा।साथ ही उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में पुलिस स्टेशन के आसपास किसी प्रकार का कोई कर्फ्यू नहीं लगा है।वहीं स्वास्थ्य पर बात करते हुए शाह ने कहा कि वहां स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। अगर फिर भी वहां के किसी दूर दराज के इलाके की कोई जानकारी किसी व्यक्ति के पास हो तो वे सीधा मुझे सूचित कर सकते हैं। उसकी पूरी मदद दी जायेगी। read more
Comments
Post a Comment