VIRAL VIDEO : पाकिस्तान में दुल्हन ने पहने टमाटर के गहने
पाकिस्तान के कई हिस्सों में टमाटर का भाव 320 रुपये किलो तक पहुंच चुका है।
पाकिस्तान का एक मज़ेदार वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसको देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक दुल्हन ने अपनी शादी वाले दिन गहनों की जगह टमाटर पहने थे। उसने टमाटर का नेकलेस, झुमके और चूड़ियां भी पहनी थीं। जब शादि में पाकिस्तान के DP Web TV के रिपोर्टर पहुंचे तो दुल्हन ने इसकी अटपटी व अजीब सी वजह बताई।
वीडियो में दुल्हन बताती है, कि उसने अपनी शादी में टमाटर के आभूषण पहनने का फैसला क्यों किया? उसका कहना था कि, “सोने के गहनों के भाव दिन व दिन महंगे हो रहे हैं। साथ ही टमाटर और चिलगोजे भी बहुत महंगे हो रहे हैं। इसी कारण मैंने अपनी शादी पर सोने की जगह टमाटर पहने हैं।” दुल्हन की ऐसी अजीब सी वजह बताते हुए जब रिपोर्टर उनके टमाटर के बने गहनों को छूता है, तो वो गुस्सा करते हुए कहती हैं, ”मार दूंगी अगर हाथ लगाया तो। मुझे मेरे टमाटर बहुत प्यारे हैं।” वीडियो में दुल्हन को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, कि उसके माता-पिता ने दहेज में टमाटर की तीन पेटियां भी दी हैं। read more
Comments
Post a Comment