क्रिकेट में ‘Zero’ को ‘Duck’ बोलने की क्या है असली वजह
क्रिकेट की दिवानगी ऐसी है की हर गली-चौराहे पर आपको लोग गेंद और बल्ला उठाए क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
भारत में सभी खेलो में सबसे प्रिय खेल क्रिकेट को माना जाता है, भारत में लोगों को क्रिकेट से बहुत प्यार है। जब भी भारत में कोई मैच होता है तो लोग अपने टीवी या मोबाइल स्क्रीन से चिपक जाते हैं। क्रिकेट की दिवानगी ऐसी है की हर गली-चौराहे पर आपको लोग गेंद और बल्ला उठाए क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बच्चे हो या बूढे क्रिकेट को हर कोई बहुत पसंद करता है।
अगर आप भी क्रिकेट को पसंद करते है और क्रिकेट मैच देखते या खेलते है तो आपने क्रिकेट में ‘Duck’ (डक) शब्द के बारे में सुना होगा। जब कोई खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है तब क्रिकेट में ‘Duck’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि ‘Duck’ (डक) शब्द का मतलब क्या होता है और आखिर इस शब्द ही इस्तेमाल क्यूं किया जाता है। अगर आपको इसका मतलब नहीं पता है तो आइए हम आपको बताते हैं… read more
Comments
Post a Comment