AUSvNZ: ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, इस खिलाड़ी को मिला ये खिताब
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन ने इस मैच में 10 कीवी टीम के खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच पर भी ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को कंगारू टीम ने 279 रनों से हरा दिया। अपनी घातक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन ने इस मैच में 10 कीवी टीम के खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच में 296 रनों से जीत दर्ज कीऔर सीरीज के पहले मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रनों से हरा दिया था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेनने बेहतर प्रदर्शन किया। जिस वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और’प्लेयरऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड से नवाजा गया। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम का ये फैसला सही साबित भी हुआ। उन्होंने पहली पारी में 454 रन बनाए। Read More
Comments
Post a Comment